सी पी आर प्रथम वर्कशॉप का सफल आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी। अर्नव पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट सतरिख बाराबंकी में पहले वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 150 छात्र- छात्राओं, स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ को कार्डियो पल्मनरी रिससिटेंश फर्स्ट ऐड (सीपीआर प्रथम उपचार वर्कशॉप) की ट्रेनिंग दी गयी। यह ट्रेनिंग डिपार्टमेंट ऑफ़ अनेस्थेसिओलॉजी लखनऊ के प्रोफेसर डॉ. संदीप साहू ग्रुप के द्वारा संपन्न करायी गयी। सी पी आर प्रथम उपचार वर्कशॉप ट्रेनिंग पूर्ण होने के उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। डॉ. साहू ने बताया कि ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य मरीज़ को पहले उपचार ( फर्स्ट एड ) के बारे में जागरूक करना होता है जिससे मरीज की जान बचाई जा सके। इसके उपरांत उसका उपचार किया जा सके। इस मौके पर अर्नव पैरामेडिकल की डायरेक्टर डा. प्रतिभा सचान, प्रिंसिपल डा. एन. वेंकटालक्ष्मी आदि स्टाफ मौजूद रही।