एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता में हुआ थाना समाधान दिवस
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस कोतवाली बदोसराय उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता एंव थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार के संयोजन में हुआ जिसमे कुल 4 शिकायतें आंयी एक का मौके पर निस्तारण किया गया है। शनिवार को थाना बदोसरांय परिसर में सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में ग्राम दरिगापुर के प्रधान प्रतिनिधि हाजी मुश्ताक अहमद मुन्ना ने शिकायत की उनके गांव में बन्दरो का आतंक है अब तक आधा दर्जन ग्रामीणों को बन्दर काट चुके हैं छोटे छोटे बच्चे बन्दरों के भय से स्कूल नहीं जा रहें हैं। कटखने बन्दरों से ग्राम वासियों एंव राहगीरों को मुक्ति दिलाई जाए।एस डी एम ने प्रधान प्रतिनिधि को आश्वस्त किया कि वन विभाग से वार्ता कर समस्या का समाधान कराया जायेगा। तीन अन्य शिकायतों में राजस्व व पुलिस टीम मौके पर भेजी गई हैं। दिवस में राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार एस एस आई कोतवाली बदोसराय, उपनिरीक्षक नौशाद अली, सलीमुद्दीन सुशील कुमार, सौरभ कुशवाहा, लेखपाल आशुतोष वर्मा अवधेश शुक्ला, संदीप कुमार वर्मा हिमांशू वर्मा आदि मौजूद रहे।