किन्तूर से निकला अलम जुलूस रसूलपुर बदोसरांय होते हुए हजरतपुर, हस्तिनापुर पंहुचा
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर।कस्बा किन्तूर से या हुसैन की सदाओं के साथ निकला अलम जुलूस जो रसूलपुर कस्बा बदोसरांय,होते हुए हजरतपुर से हस्तनापुर गांव में से वापस किन्तूर पंहुच कर समाप्त हुआ। शनिवार को मोहर्रम पर्व की छठई को कस्बा किन्तूर के आदिल काजमी एजाज कादरी गुलाम मोहम्मद खां,अफसर अब्बास,अजहर अब्बास तौहीद आलम मोहम्मद अनवर मास्टर अली हसन मो0आरिफ शकील किन्तूरी सहित सैकड़ों अलमदारों ने ढोल तासे के साथ या हुसैन की सदाओं से कस्बा किन्तूर से रसूलपुर में नोमानी मार्केट में जमील घडी वाले की दुकान पर अलमदारों को शबील पिलाया गया। रसूलपुर में आवेश की दुकान पर शिरनी बिरियानी का वितरण किया गया।कस्बा बदोसरांय में निसार मेंहदी प्रधान नें अलमदारों को शबील पिलाया। हजरतपुर में जुल्फी मिंया औन मिंया आदि ने अलमदारों के साथ मजलिस के दौरान शबील प्रसाद वितरित कराया। तत्पश्चात जुलूस हस्तनापुर पंहुचा जंहा सैकड़ों अलमदारों को देखने भारी हुजूम उमड पडा। थाना प्रभारी बदोसराय सन्तोष कुमार, उपनिरीक्षक नौशाद अली सलीमुद्दीन,विमल कुमार सुशील कुमार शौरभ कुशवाहा सहित बडी संख्या में पुलिस कर्मी अलम जुलूस के साथ थे।