विधायक सुरेश यादव ने प्रदेश कि योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पुलिस को आगे कर लोकतंत्र की धज्जिया उड़ा रही योगी सरकार

विधायक सुरेश यादव ने प्रदेश कि योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा पुलिस को आगे कर लोकतंत्र की धज्जिया उड़ा रही योगी सरकार

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/बंकी/बाराबंकी। विकास खंड बंकी की ग्राम पंचायत सफेदाबाद,गनौरा बिछलंगा,पलिया मसूदपुर में क्षेत्र पंचायत निधि से बनी इंटरलॉकिंग सड़को का शिलान्यास सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने किया। इस मौके पर विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पीडीए की एकजुटता से हैरान और परेशान प्रदेश की संवेदनहीन योगी सरकार प्रदेश की जनता को नकारात्मक की तरफ ले जाना चाहती है। मगर पीडीए परिवार सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए आगे की ओर अग्रसर है। और सामाजिक सद्भाव की ओर बढ़ रहा है प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी से त्रस्त है। विधायक धर्मराज ने कहा योगी सरकार में देश के संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है पुलिस को आगे कर किस तरह से अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे नौजवान छात्र छात्राओं की आवाज को दबाने और कुचलने के लिए लाठी चार्ज किया गया किस तरह से छात्रों पर फर्जी मुकदमे लिखे गए इसके बावजूद जब छात्र छात्राओं ने सरकार की तानाशाही के आगे झुकने से मना किया तो इस तानाशाही सरकार ने अपने फैसले को रद्द करने के लिए विवश होना पड़ा।इससे पहले विधायक धर्मराज ने गांव के वरिष्ठ नागरिकों के हाथो फीता कटवा कर सड़को का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती आशा यादव ब्लॉक प्रमुख,अंकित श्रीवास्तव,ज्ञानेंद्र सिंह बीडीसी,विजय रावत डॉक्टर जयकरन यादव,द्वारिका प्रसाद रावत,मल्लू रावत,गणेश यादव,राम नारायण,मो मेराज, अमित यादव,गया प्रसाद कश्यप,नागेश्वर रावत,विकास रावत,राजकुमार प्रधान, पारसनाथ रावत बीडीसी,संतोष जयसवाल,संदीप प्रजापति, विनय यादव,दीपक गुप्ता, बाबुल मिश्रा,शिवा यादव बीडीसी,जय किशन यादव बीडीसी,समेत हजारों कि तायदात मे स्थानीय लोग मौजूद रहे।