मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 58 जोड़ो का विवाह हुआ सम्पन्न/एक दूसरे का साथ निभाने की कस्मे खाई-जिसमे एक मुस्लिम जोड़ा भी रहा शामिल

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 58 जोड़ो का विवाह हुआ सम्पन्न/एक दूसरे का साथ निभाने की कस्मे खाई-जिसमे एक मुस्लिम जोड़ा भी रहा शामिल

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी बड्डूपुर बाराबंकी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वैवाहिक कार्यक्रम विकास खण्ड निंदूरा छेत्र के राजकिय इंटर कालेज टिकैतगंज मे बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे कुल 58 जोड़ो का सामूहिक विवाह गायत्री परिवार शांतिकुंज शक्तिपीठ टिकैतगंज द्वारा वैदिक मंत्रोचरड़ से विधिवध सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह मे एक मुस्लिम जोड़ा भी शामिल रहा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि 266 कुर्सी विधानसभा के विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने शिरकत की कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से ही शुरू कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन फतेहपुर उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा व जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा द्वारा दीप प्रजवलित करके किया गया। सामूहिक विवाह के उपरोक्त विवाह मे वधू को आवश्यक उपहार स्वरुप आभूषण,बर्तन,बक्सा,बैग,कूकर आदि घर ग्रहस्ती का सामान उपलब्ध कराया गया। इस दौरान कुर्सी थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सभी 58 जोड़ो के हाथो कि घड़ियों को भेट कर उन्हें आशीर्वाद दिया। परिजनों ने वर वधू को पुष्प डालते हुए उन्हें एक दूजे के साथ रहने का आशीर्वाद दिया। साथ साथ फोटो भी खिचवाई प्रत्येक हवन कुंड पर तीन से चार जोड़े मौजूद रहे। साथ आए अतिथियों ने विवाह का आनंद लेते हुए वर वधू को आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम मे विकास खण्ड अधिकारी निंदूरा आलोक कुमार वर्मा,डीडी सी पूनम कन्नौजिया,फतेहपुर भाजपा कार्यकर्ता शील रत्न मिहिर,बिनय मौर्य मंडल अध्यक्ष निंदूरा,विशाल सिंह,मुकेश सिंह आदि रहे मौजूद।