श्री ब्रजेश पाठक मा० उपमुख्यमंत्री उ०प्र० की बड़ी कार्यवाही
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। श्री ब्रजेश पाठक मा० उपमुख्यमंत्री उ०प्र० की बड़ी कार्यवाही जनपद सीतापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव में ओ०टी० कक्ष में महिला नसबंदी के संबंध में लेबर रूम की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संज्ञान में आने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर को दिए गए निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर द्वारा तत्काल निम्न करवाई कर दी गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव के अधीक्षक को तत्काल स्थानांतरित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरिया पर किया गया एक माह का वेतन रोकते हुए 03 दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं डॉक्टर गोविंद स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ का एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया श्रीमती राधा वर्मा स्टाफ नर्स एवं श्रीमती कल्पना वार्ड आया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव से हटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा तैनात कर दिया गया है साथ ही एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण भी मांगा गया है आपको बताते चलें उपरोक्त के अतिरिक्त ट्रेनिंग फार्मेसिस्ट सत्य प्रकाश एवं अतुल अवस्थी के विरुद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराकर दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी महिलाओं के विरोध ऐसे किसी भी मृत की जानकारी होने पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए सरकार का दृढ़संकल्प है कोई भी दोषी बक्शा नहीं जाएगा