इनामिया गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। इनामिया गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा जान पद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ और बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थाना अध्यक्ष को निर्देश दिए गए उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी क्रीम डॉ.प्रवीन रंजन के निकट पर्यवेक्षण वह क्षेत्राधिकार सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में थाना एसओजी वह अटरिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० 63/24 धारा 2b(i)/3(1) यू०पी० गैंगस्टर एक्ट थाना अटरिया सीतापुर में वांछित अभियुक्त सुनील यादव पुत्र लाल यादव नि.नोहरीपुरवा माजरा नरौसा महिगवां जान पद लखनऊ को रनुवापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व 01 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्त करीब 07 माह से वांछित चल रहा था जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी है तो पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त पर 5,000/-रुपए का इनाम घोषित किया गया था अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अंतर्जनपदीय अपराधी है इसके विरोध पूर्व में चोरी/नकबजनी आज जैसे अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत है अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्चित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में अभियोग अंतर्गत धारा 25 (1-वी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है जनपद में अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी पुलिस टीम थाना अटरिया-उ०नि० जय मूरत हे.का. महेश पाल, का, शेखर सिंह एवं एसओजी टीम- निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, उ०नि० राजबहादुर का. शैंकी यादव, का.दानवीर का. प्रशांत सिंह,का. राहुल कुमार आदि शामिल रहे