देवरिया में कला प्रवाह का भव्य आगाज, पूनम मणि के सुरीली आवाज ने बाँधा समा
निष्पक्ष जनवलोकन।
रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
देवरिया । संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था संगीत नाटक अकादेमी, नई दिल्ली के तत्वावधान में, संस्कृत विकास परिषद, देवरिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय कला प्रवाह कार्यक्रम के प्रथम दिन शनिवार को कलाकारों ने अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा। कलाकारों को दर्शकों की तरफ से खूब वाहवाही मिली। सबसे पहले नगर के देवरही मन्दिर स्थित जलाशय में गंगा आरती जी की आरती की गई। ततपश्चात संस्कार भारती व रामलीला समिति के जिलाध्यक्ष तथा संस्कृत विकास परिषद देवरिया के जिला कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार बरनवाल, डॉ0 सौरभ श्रीवास्तव एवं पूनम मणि त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि संगीत नाटक एकेडमी की अध्यक्ष डॉ0 संध्या सुरेचा, विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मन्त्री व लोकसभा सांसद कुँवर आरपीएन सिंह, तमकुहीराज के विधायक डॉ0 असीम राय, सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ0 रविकान्त मणि त्रिपाठी ने किया । कला प्रवाह-मन्दिर महोत्सव श्रृंखला कार्यक्रम की आयोजिका, सांसद शशांक मणि त्रिपाठी की धर्मपत्नी व सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना गौरी त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया । कार्यक्रम के शुरूआत में फोक जलवा की विनर रहीं, देवरिया की स्वर कोकिला के नाम से विख्यात प्रसिद्ध लोक गायिका पूनम मणि त्रिपाठी व उनकी सहयोगी टीम के जैस्मीन खरे, प्रत्यक्षा पाण्डेय, कर्णिका शुक्ला व सलोनी विश्वकर्मा द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ ही एक से बढ़कर एक भजन व लोकगीतों की प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने व ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । उसके बाद जागरी सांस्कृतिक कला मंच समिति उत्तराखंड की टीम ने गौरा गणपति मुखौटा नृत्य, पौराणिक ढोल वादन व भैरव नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। महंत यादव एवं उनकी टीम ने आल्हा गायन प्रस्तुत कर दर्शकों पर अपना अमिट प्रभाव छोड़ा। दिल्ली की सिंधु मिश्राकी प्रस्तुति भरत नाट्यम को दर्शकों द्वारा काफी1 सराहा गया । इस दौरान संस्कार भारती के जिला महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, एडवोकेट कृष्णमोहन गुप्ता, संगीताचार्य नित्यानंद, राणाप्रताप सिंह, तारकेश्वर विश्वकर्मा, रामप्रवेश भारती, सरोज पाण्डेय, रामेश्वर विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।