बलरामपुर पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि विक्रय करने वाले 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बदरूजमा चौधारी निष्पक्ष जन अवलोकन बलरामपुर पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि विक्रय करने वाले 04 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार आवेदिका सरवरी बेगम द्वारा थाना कोतवाली उतरौला पर मु0अ0सं0 234/2024 धारा 419/420/467/468/471 भा0दं0वि0 पंजीकृत कराया गया जिसमे उल्लखित किया गया है कि विपक्षीगण द्वारा आवेदिका सरवरी बेगम पत्नी अहमदुल्ला निवासिनी ग्राम जाफराबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के लड़के जुबेर अहमद जो कि दिनांक 05.03.2024 को सऊदी अरब राष्ट्र रोजी रोटी हेतु गया है जिसके नाम से ग्राम मसीहाबाद तहसील उतरौला थाना रेहरा बाजार बलरामपुर में भूमि गाटा संख्या 653, 654, 655, 656, 657, 658, 659, 660, 662 है, को हड़पने की नीयत से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, धोखाधड़ी करके फर्जी बैनामा करा लिया है । जिसकी गहन विवेचना की गयी तथा दौराने विवेचना घटना में संलिप्त अभियुक्त 1. सकटराम पुत्र मायाराम निवासी पूरे तेंदुआ थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व प्रकाश में आये अभियुक्तगण 2. अमरजीत पुत्र बरसाती निवासी राजघाट ककरा थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर 3. जुबेर खाँ पुत्र मुन्नू खाँ निवासी महुआढार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर 4. राजकुमार पुत्र आशाराम निवासी ग्राम रेंडवलिया थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को थाना को0 उतरौला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा उक्त अतिमहत्वपूर्ण व संवेदनशील प्रकरण में धोखाधड़ी कर अभियुक्तों द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने के अभियोग के अनावरण हेतु टीमें गठित कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 उतरौला के कुशल नेतृत्व में- थाना को0 उतरौला बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत 234/2024 धारा 419/420/467/468/471 भा0दं0वि0 से सम्बन्धित 04 अभि0गण 1. सकटराम पुत्र मायाराम निवासी पूरे तेंदुआ थाना धानेपुर जनपद गोण्डा 2. अमरजीत पुत्र बरसाती निवासी राजघाट ककरा थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर 3. जुबेर खाँ पुत्र मुन्नू खाँ निवासी महुआढार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर 4. राजकुमार पुत्र आशाराम निवासी ग्राम रेंडवलिया थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा आवेदिका सरवरी बेगम पत्नी अहमदुल्ला निवासिनी ग्राम जाफराबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के लड़के जुबेर अहमद पुत्र अहमदुल्ला निवासी जाफराबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर जो कि दिनांक 05.03.2024 को ही सऊदी अरब राष्ट्र रोजी रोटी के सिलसिले हेतु गया था के नाम से दर्ज ग्राम मसीहाबाद तहसील उतरौला थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर में स्थित भूमि गाटा संख्या 653, 654, 655, 656, 657, 658, 659, 660, 662 को हड़पने की नीयत से आवेदिका उपरोक्त के लड़के के स्थान पर किसी दूसरे फर्जी व्यक्ति अमरजीत पुत्र बरसाती निवासी राजघाट ककरा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर की फोटो एवं आई0डी0 लगाकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, धोखाधड़ी करके फर्जी बैनामा करा लिया गया है । उक्त फर्जीवाड़े का मुख्य सूत्रधार महेश मौर्या व सकटराम है जो आपस में परिचित हैं, महेश मौर्या ने अपने साले अमरजीत को जुबेर अहमद बनने को तैयार किया और सकटराम की भाभी मुन्नी देवी को असली जुबेर अहमद की जमीन फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैनामा कर दी। जिसमे सकटराम खुद गवाह बने इसके पश्चात सकटराम ने अपने मित्र राजकुमार जो B.C. संचालक है उससे वार्ता की और उसने जमीन बिक्री से प्राप्त धनराशि को राजकुमार के B.C. केन्द्र के पास ही रहने वाले समान नाम के जुबेर खां पुत्र मुन्नू खां के खाते में फर्जी तरीके से चेक लगवाया तथा बाद में उस धनराशि को राजकुमार ने अपने खाते में वापस लेकर सकटराम को दिया और उसने महेश मौर्या को। इस कार्य के लिये अमरजीत ने 50,000 रु व B.C. संचालक राजकुमार ने कमीशन के तौर पर 18,000 रु लिये। *पूछतांछ का विवरण* - घटना में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि जुबेर अहमद पुत्र अहमदुल्ला निवासी जाफराबाद थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर के नाम से पंजीकृत ग्राम मसीहाबाद तहसील उतरौला थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर में स्थित भूमि गाटा संख्या 653, 654, 655, 656, 657, 658, 659, 660, 662 को जुबेर अहमद उपरोक्त के स्थान पर फर्जी व्यक्ति की फोटो एवं आई0डी0 लगाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, धोखाधड़ी करके फर्जी बैनामा कराया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता 1. सकटराम पुत्र मायाराम निवासी पूरे तेंदुआ थाना धानेपुर जनपद गोण्डा । 2. अमरजीत पुत्र बरसाती निवासी राजघाट ककरा थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर । 3. जुबेर खाँ पुत्र मुन्नू खाँ निवासी महुआढार थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर । 4. राजकुमार पुत्र आशाराम निवासी ग्राम रेंडवलिया थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर । गिरफ्तार करने वाली टीम 1. उ0नि0 श्री मनीष कुमार मिश्र । 2. का0 अरविन्द कुमार यादव । 3. का0 प्रशान्त शर्मा ।