जायरीनो के इन्तिज़ार की घड़िया हुई खत्म उपजिलाधिकारी ने हजरत मकदूम शेख मजार के मेला का फीता काट कर किया शुभारम्भ
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। नगर के हजरत मखदूम शाह मजार पर लगने वाले मेले का उद्घाटन उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने फीता काट कर अपने हाथो से किया 15 दिवसीय इस मेले में खरीदारियों के लिए दुकान सज चुकी हैं। वही मौत का कुआ और कई अन्य झूले लगने की कगार पर अपनी-अपनी तैयारियों मे जोरो शोरो से जुटे हुए है। नगर के फतेहपुर के बस स्टॉप के निकट हजरत मखदूम शेख की मजार पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी उर्स मेले का आयोजन किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा ने फीता काटा मजार पर चादर चढ़ा कर उर्स मेले का शुभारंभ भी किया। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले,मौत का कुआं,सर्कस,काला-जादू,खिलौने की दुकाने व महिलाओं के लिए घरेलु चीजों के सामान की दुकानों के साथ-साथ अन्य घर गिरसती की दुकानें सज चुकी है। मजार पर आने वाले जायरीनों का भी सिलसिला जारी हो चुका है। वही उपजिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन के साथ मेले का जायजा लिया मेले के सभी इंतिजामियो से मेले के सफाई व्यवस्था और जायरीनो के व्यवस्था के बारे मे पुछा इस मौके पर सीओ जगत राम कनौजिया,पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मशकूर,कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज हरीश चंद,समाजवादी पार्टी से फतेहपुर चेयरमैन इरशाद अहमद कमर,बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम,अधिवक्ता राजीव नयन तिवारी,समाजसेवी डॉक्टर समर सिंह,चौधरी वकार,पूर्व प्रत्याशी आदर्श नगर पंचायत निजामुद्दीन,सभासद सुहैल,सभासद इकबाल,सभासद राहिल,राहत अली,सभासद कुर्सीद,पप्पू मोबाइल,सफाई नायक आफ़ताब,नगर अध्यक्ष जफरुल इस्लाम पप्पू,आदि मेला कमेटी के सदस्य व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।