गाजियाबाद में हुए लाठीचार्ज से रूद्रपुर के अधिवक्ता आक्रोशित, सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

निष्पक्ष जनवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रूद्रपुर, देवरिया । गाजियाबाद में 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाह्न पर रूद्रपुर तहसील बार संघ के अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने घटना की घोर निंदा करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित छः सूत्रीय माँगपत्र, उपजिलाधिकारी रूद्रपुर को सौंपा। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सभामणि मिश्र व महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी ने बताया कि 29 अक्टूबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। उसमें कई अधिवक्ताओं को गंभीर चोटें आई थी। पुलिस की इस बर्बरता को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने गंभीरता से लिया है। तथा उनके आवाह्न पर रूद्रपुर अधिवक्ता संघ, गाजियाबाद में वकीलों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करता है। अधिवक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं पर आए दिन हमले हो रहे हैं। सरकार को अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए तत्काल अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करना चाहिए। अगर हमारी माँगें पूरी नहीं की गई तो हम बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।