पेराई प्रारंभ के दूसरे दिन जिला अधिकारी ने किया अवध शुगर मिल हरगांव का औचक निरीक्षण

पेराई प्रारंभ के दूसरे दिन जिला अधिकारी ने किया अवध शुगर मिल हरगांव का औचक निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। पेराई प्रारंभ के दूसरे दिन जिला अधिकारी ने किया अवध शुगर मिल हरगांव का औचक निरीक्षण मिल की तैयारीयों का जाना हाल हरगांव सीतापुर आदर्श नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत स्थित अवध शुगर मिल एण्ड एलर्जिक प्रा. ल. का नवीन पराई सत्र 2024 -25 के प्रारंभ होने के दूसरे दिन ही जिला अधिकारी सीतापुर ने औचक निरीक्षण कर चीनी मिल की तैयारी की जानकारी मिल प्रशासन से ली प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श नगर पंचायत हरगांव के अंतर्गत अवध शुगर मिल एण्ड एलर्जिक प्रा.लि. नमक चीनी मिल स्थित है चीनी मिल अपने नवीन सत्र2024-25 की प्राइस हेतु 4 नवंबर को विधिवत पूजन के बाद प्रारंभ हो गई तत्पश्चात दूसरे दिन 5 नवंबर को ही चीनी मिल का भौतिक निरीक्षण करने के लिए जिला अधिकारी सीतापुर अभिषेक आनंद ने औचक निरीक्षण कर चीनी मिल का तौल सिस्टम टोकन व्यवस्था पर्ची जारी विधि मोबाइल मैसेज का अवलोकन किया इसके उपरांत जिला गन्ना अधिकारी सीतापुर व चीनी मिल के अधिशासी अध्यक्ष ए. के दीक्षित उपाध्यक्ष शूरवीर सिंह अधिशासी उपाध्यक्ष गाना शरद सिंह से पूरे प्रोसेस की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके साथ ही जिला अधिकारी सीतापुर ने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष से संपूर्ण शुगर मिल का निरीक्षण भी किया तथा विद्युत उत्पादन क्षमता का भी बारीकी से निरीक्षण किया इसके साथ ही चीनी मिल की सुरक्षा मानकों का सत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए