इंटरलॉकिंग निर्माण अमृत मानसरोवर सामुदायिक शौचालय हर एक कार्य में विकास के नाम हो रहा भ्रष्टाचार

विकास तिवारी सचिव पीली ईंट लगाकर कर रहे हर एक कार्य पटना

इंटरलॉकिंग निर्माण अमृत मानसरोवर सामुदायिक शौचालय हर एक कार्य में विकास के नाम हो रहा भ्रष्टाचार

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

सीतापुर/सकरन । विकास खंड सकरन ग्राम पंचायत पटना में सचिव विकास तिवारी व प्रधान व टीए की मिली भगत से हर एक कार्य में हो रहा भ्रष्टाचार अमृत मानसरोवर के नाम लगभग 20 लाख रुपए निकल गए अमृत सरोवर अपनी दुर्दशा पर बहा रहाआंसू भ्रष्टाचार यहीं खत्म नहीं हुआ इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में लग रही पीली ईंट मानक विहीन कराया जा रहाकार विद्यालय बाउंड्री वॉल के नाम पर जमकर हुआ भ्रष्टाचार सामुदायिक शौचालय के नाम केयरटेकर को हर महीने ए दिया जा वेतन नहीं खुलता ताला विद्यालय के पास बनाई गई नाली पड़ी आधी अधूरी विद्यालयके सामने लगागंदगी का अंबर विद्यालय आने-जाने में बच्चोंको हो रही दिक्कतें फिर भी जिम्मेदार बने अनजान पूर्व में भी सचिव विकास तिवारी कमीशन के चक्कर में हो चुके हैं निलंबित फिर दोबारा मिल विकासखंड सकरन का चार्ज इससे पहले विकासखंड सकरन से ही विकास तिवारी किए गए थे सस्पेंड फिर विकास तिवारी को विकासखंड सकरन का चार्ज मिला चार्ज मिलते ही फिर विकास तिवारी ने विकास के नाम भ्रष्टाचार विकास कार्यों के नाम पर ग्राम पंचायत पटना में सुरु कर दीया भ्रष्टाचार अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस पर क्या लेंगे संज्ञान सरकार की छत को लगातार धूमिल करने में लगे हुए विकास तिवारी विकास के नाम पर करोड़ों रुपएका हो गया बंदरबांट विकास तिवारी के पास लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों का है चार्ज सभी ग्राम पंचायतों में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार विकासखंड में हो रहे भ्रष्टचार पर नहीं लग रहा अंकुश भ्रष्टाचारमें लिफ्ट लोगों पर होगी करवाई या आने वाले भविष्य के गर्भ में है अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस पर क्या लेंगे संज्ञान।

( विकासखंड अधिकारी से इस विषय पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन विकासखंड अधिकारी का सरकारी नंबर मिला बंद)