हरगांव क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के द्वारा नवनिर्मित सड़क के किनारे बनाए जा रहा है मानक विहीन नाला
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। हरगांव क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के द्वारा नवनिर्मित सड़क के किनारे बनाए जा रहा है मानक विहीन नाला बीडीसी ने तहसील दिवस में दिया शिकायती पत्र लगाया आरोप हरगांव सीतापुर हरगांव विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत लोनिवि की तरफ से ग्राम परसेहरा शरिफपुर में एक सड़क का निर्माण अभी हाल में कराया गया था अब इस सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के द्वारा एक मानक भी नाले का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी क्षेत्र पंचायत सदस्य ने लिखित शिकायत तहसील दिवस में जिला प्रशासन से की है प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसेहरा शरीफपुर में गांव के अंदर लोक निर्माण विभाग की तरफ से अभी कुछ दिनों पहले सड़क का निर्माण कराया गया था जिसमें भी अनियमियता पाई गई थी जिसकी भी शिकायत ग्राम वासियों ने जिले के उच्च अधिकारियों से की थी अब इस सड़क के किनारे गांव के पानी की निकासी हेतु नल का निर्माण भी लोनिवि की तरफ से ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है जिसकी लिखित शिकायत तहसील दिवस में गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय मौर्य ने पत्र के माध्यम से किया है जिसमें उन्होंने नाले के नीचे रोड़ी वह बाजरी ना डालकर पीली ईटों के साथ-साथ मसाले में अधिक बालू से निर्माण करने का आरोप लगाया है बीडीसी ने पत्र के माध्यम से संपूर्ण निर्माण कार्य की उच्च स्तर जांच करने की मांग उठाई है ग्रामीणों ने बताया कि पर्याप्त जगह होने के बावजूद संकीर्ण नाला बनाया जा रहा है ग्राम वासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ठेकेदार अपने आगे किसी की सुनता भी नहीं है