सकरन की ग्राम पंचायत ओडाझार के विकास कार्यों में फर्जीवाड़े की हुई शिकायत

सकरन की ग्राम पंचायत ओडाझार के विकास कार्यों में फर्जीवाड़े की हुई शिकायत

सकरन की ग्राम पंचायत ओडाझार के विकास कार्यों में फर्जीवाड़े की हुई शिकायत

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

पंचायत भवन मिट्टी पटाई, फर्जी फर्म पर बिल भुगतान के साथ मलवा व खड़ंजे की पुरानी ईंट की जांच की मांग।

सकरन (सीतापुर):ग्राम पंचायत ओड़ाझारके विकास कार्यों में किए गए बड़े स्तर के घोटालों फर्जीवाड़ों को लेकर ग्रामीण ने मुख्यमंत्री जी व खंड विकास अधिकारी को लिखित रूप में शिकायती पत्र देकर जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग की है।

शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के द्वारा निर्माणाधीन पंचायत भवन के साथ अमृत वाटिका,सामुदायिक शौचालय में मानक विहीन कार्यों व पंचायत भवन निर्माण में फर्जी फर्म पर भुगतान,हैंडपम्प मरम्मत व रिबोर,पंचायत भवन के मलवे की बगैर नीलामी राजस्व को चूम लगाने के साथ ही किसी भी भी तालाब में बगैर जल भरवाए 18 हजार रुपए निकलवाए जाने की जांच की मांग की है।

पंचायत में बड़े स्तर के फर्जीवाड़ों से विकास कार्यों में भ्रष्टाचार कर जेबें भरने वालों से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिम्मेदारों के खिलाफ आर पार की लड़ाई की हुंकार भी भरी है।