लेखपाल गौरव मिश्रा पर बाढ़ पीड़ितों ने लगाए आरोप जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र

लेखपाल गौरव मिश्रा पर बाढ़ पीड़ितों ने लगाए आरोप जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र

लेखपाल गौरव मिश्रा पर बाढ़ पीड़ितों ने लगाए आरोप जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

किसी को मिल गया झावुआ भर किसी को मिला पावा भर बाढ़ पीड़ितों के साथ हो गया भ्रष्टाचार

सीतापुर /लहरपुर जिला अधिकारी को सौपा गया शिकायती पत्र लेखपाल गौरव मिश्रा पर लगे गंभीर आरोप किसी को तो दे दिया झाबुआ भर किसी को नहीं मिला पावा भर हो गया पैसे का खेल ग्राम पंचायत सोंसरी में बाढ़ पीड़ितों को सरकार की तरफ से राहत के नाम पर किसानों को जिसका जितना नुकसान हुआ है उस के आधार पर उसको उतने पैसे देने की घोषणा की थी लेकिन लेखपाल गौरव मिश्रा ने पैसे लेकर किसी को कर दिया मालामाल तो किसी को मिली अठन्नी व चवन्नी किसी को लेकर गांव के कुछ लोगों ने की शिकायत उदाहरण के तौर पर

जानकी पत्नी रामचन्द्र एक बीधा 4500,सौ रुपए निगम चन्द्र पिता प्यारे लाल 10 बीधा 2500,सौ रुपए सुगम चन्द्र पिता प्यारे 4 बीधा 15000, हजार रुपए 

विमल पिता राजकिशोर 3 बीधा 12000, हजार रुपए दिए गये 

शिकायतकर्ताओं के नाम कुछ इस प्रकार हैं

निगम चंद्र बाजपेई शिवसागर विनय कुमार विजय कुमार शैलेंद्र हरिशंकर राजरानी आशा देवी इंद्र दत्त समीर श्याम जी समीर अब देखा यह है कि उच्च अधिकारी इस पर क्या लेंगे संज्ञान