जगदीशपुर बरगदवा वार्ड नंबर 1 में जल जमाव से मच्छर प्रकोप से परेशान नगर पंचायत के लोग
निष्पक्ष जन अवलोकन बदरू जमा चौधरी जनपद बलरामपुर 9 अक्टूबर को छपी खबर निष्पक्ष जन अवलोकन समाचार पत्र ने किया था प्रकाशिता लेकिन अधिकारी के मिली भगत से कान तक जूं नहीं रहेंगे नगर पंचायत चेयर मेन रवि वर्मा यूं अविनाश कुमार सिंह लापरवाह पर कार्रवाई करने से कतरा रही है पंचायती राज विभाग। मुख्यमंत्री का आदेशों के धज्जियां उड़ा रहे हैं यूं अविनाश कुमार सिंह से संपर्क करने की कोशिश करने पर संपर्क नहीं हो पा रहा है जो संवाददाता की घंटी बजते बजते कट जाता है। बलरामपुर पचपेडवा नगर पंचायत कस्बा के बरगदवा वार्ड नंबर 1 में रोड पर जल जमाव वार्ड वासी परेशान है वार्ड में रुबीना खातून चौधरी के प्लांट से (घर) रामप्रसाद के घर तक 4 महीने से जल जमाव बना हुआ है वार्ड के रुबीना खातून चौधरी व अन्य लोगों ने बताया कि जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और जल जनित बीमारी का भी फैलने का संभावना बनी हुई है शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं । जल जमाव की समस्या से वार्ड वासी परेशान हैं। नागरिकों ने प्रशासन से ऊविलंब जल जमाव दूर करने की मांग की ईओ अविनाश सिंह ने कहां की सूचना की जानकारी है की सूचना के जल जमाव के समस्या है उसके लिए नगर पंचायत के कुर्मी को भेज कर जल भराव की समस्या की निस्तारण कराया जा रहा है