सौजना पुलिस ने 13 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

सौजना पुलिस ने 13 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मेंबुधवार को थाना सौजना पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत मु,अ,सं, 133/24 धारा 191(2)/118(1)/109/115(2)/352 BNS में वांछित अभियुक्तगण .देवसिंह पुत्र पूरन सिंह लोधी इन्द्रपाल सिंह पुत्र रमेश रमेश पुत्र राजाराम, जागेश्वर पुत्र राजाराम पुत्र रोहित पुत्र देवसिंह राजाराम पुत्र अर्जुन लक्ष्मी पत्नी थानसिंह, करन सिंह निवासीगण ग्राम उल्दनाकला थाना सौजना मु0,अ0,सं0,134/24 धारा 191(2)/118(1)/109/115(2)/352/351(3) BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण हुकुम सिंह पुत्र जाहर लोधी विमला पत्नी हुकुम सिंह , राजपाल पुत्र हुकुम लोधी, देवेन्द्र पुत्र हुकुम लोधी भागवती पत्नी राजपाल निवासीगण ग्राम उल्दनाकला थाना सौजना कोमंगलवार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । घटना का संक्षिप्त विवरण प्रथम पक्ष वादिया श्रीमती ज्योति पत्नी देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम उल्दनाकला थाना सौजना द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि विपक्षीगण द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से मारपीट करना । द्वितीय पक्ष वादी जागेश्वर पुत्र राजाराम लोधी,निवासी ग्राम उल्दनाकला थाना सौजना द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि विपक्षीगण द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से मारपीट करने के सम्बंध में सूचना दी गयी थी । सूचना पर थाना सौजना में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया। गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष पारूल चन्देल उ0,नि0,मुलायम सिंह,उ0,नि0,प्रवीन म0,का0, ज्योति कुमारी का0,अंकित पटेल थाना सौजना