नमामि गंगे हर घर जल नल योजना की धारातल पर खुलती पोल
निष्पक्ष जन अवलोकन। करन सिंह पटेल। तहसील संवाददाता। ललितपुर। जिले के मड़ावरा तहसील अंतर्गत सैदपुर में घटिया किस्म की पाइप लाइन डाली गई जिस कारण जगह जगह लीकेज हो रही सैदपुर में कीरत सिंह बाबाजू के पास तो इतना बड़ा लीकेज हो गया कि आज करोड़ों लीटर पानी बरबाद हो गया जब कि सरकार पानी के संरक्षण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है लेकिन सरकार की ही योजना में शामिल हर घर जल नल योजना में पानी बरवाद हो रहा है ठेकेदारों की कमाई की बजाय से हर जगह पाइप लाइन लीकेज हो रहीं हैं इसी कारण से ग्राम धवा में जगह जगह पाइप लाइन लीकेज होने से वर्षात जैसा माहौल बना हुआ है न तो इस तरफ शासन का ध्यान है न ही किसी उच्च अधिकारियों का बहते हुए पानी में मच्छरों के पनपने की आशंका बनी रहती है और मच्छरों से होने वाली जान लेवा बीमारी होने का डर लगा रहता है लोगों का सरकार से एक ही अनुरोध है कि जो हर घर जल नल योजना चलाई जा रही है इस को सही तरीके से चालू किया जाए न तो इस के चालू होने का निश्चित समय और न बन्द होने का समय है कहीं कहीं तो 24 में से 15 घण्टे लाइन चालू रहती है तो कहीं पर एक बूंद पानी नहीं जाता है लोगों का शासन से एक ही अनुरोध है कि जब तक पाइप लाइन सही तरह से तैयार नहीं है जब तक पानी की लाइन को चालू नहीं किया जाए