मंडलायुक्त के निर्देश पर उमाशंकर को मात्र 5 दिवस के भीतर मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

दिव्यांग उमाशंकर ने सरकार की कल्याणकारी नीतियों को सराहा, रोजगार शुरू करने का किया वादा

मंडलायुक्त के निर्देश पर उमाशंकर को मात्र 5 दिवस के भीतर मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। 19 अक्टूबर 2024 को महरौनी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आयुक्त, झांसी मंडल झांसी विमल कुमार दुबे के समक्ष फरियादी उमाशंकर, निवासी महरौनी (ललितपुर) जो दिव्यांग हैं, ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की मांग की, ताकि उसे आवागमन में सहायता हो व जीवन यापन हेतु रोजगार शुरू कर सके। फरियादी की मांग पर आयुक्त महोदय द्वारा उक्त दिव्यांग व्यक्ति को जल्द से जल्द मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिए, जिसके क्रम में आज 24 अक्टूबर गुरुवार को मात्र 5 दिवस के भीतर ही जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में दिव्यांजन उमाशंकर को कलेक्ट्रेट में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर उमाशंकर ने मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया और मोटराइज्ड ट्राई साइकिल से आजीविका प्रारंभ करने का वादा किया। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशस्तीकरण अधिकारी शुभांशु सोनकर उपस्थित रहे।