शाशन के निर्देशानुसार डॉक्टर हिमांशु की मौजूदगी मे मंगलवार को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र फतेहपुर मे एक माकड्रिल का आयोजन किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। सीएचसी फतेहपुर मे कोविड काल के दौरान लगाई गई आक्सीजन प्लांट के रोज यूज होने वाली आक्सीजन की हालत को देखने के लिए मंगलवार को एक माकड्रिल का आयोजन किया गया। इस माकड्रिल का मुख्य उद्देश्य या पता करना था की यह आक्सीजन प्लांट मरीजो के लिए कार्य कर रहा है या नहीं। वही पीकू वार्ड मे आक्सीजन सप्लाई की जांच हुई। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के निर्देश पर डॉक्टर डॉक्टर हिमांशु की मौजूदगी मे इस माकड्रिल का आयोजन किया गया। माक ड्रिल के दौरान प्लांट के प्रेशर,आक्सीजन की सप्लाई,पीकू वार्ड मे उपलब्धता पाइप लाइन की सुचारु रूप से जांच की गई। सामान्य मिला माकड्रिल मे सब कुछ अधीक्षक डॉक्टर अवनीश चौधरी ने बताया की शाशन के निर्देश के अनुसार ये माकड्रिल की जांच को आयोजित किया गया था। अधीक्षक ने बताया इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि ऑक्सीजन प्लांट सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं इससे जो मरीज को सुविधा मिलने वाली है वह मिल रही है या नहीं और फिलहाल माकड्रिल में सब कुछ सामान्य पाया गया है। इस मौके पर सीएचसी एच ओ उमा वर्मा,ए आर ओ गिरी राज वर्मा,लोकेश कुमार पाठक,नरेन्द्र वर्मा,मनोज कुमार,विष्णु गुप्ता,हरीश कुमार सहित अन्य चिकित्सक और मुकम्मल स्टाफ मौजूद रहा