वृहद रोजगार मेेले में हुआ 778 अभ्यर्थियों का चयन

वृहद रोजगार मेेले में हुआ 778 अभ्यर्थियों का चयन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में बुधवार को जिला सेवायोजन कार्यालय ललितपुर एवं पहलवान गुरूदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय, पनारी ललितपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोहर लाल ‘‘मन्नू कोरी’’ राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश शासन एवं विशिष्ट अतिथि अक्षय त्रिपाठी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉं सरस्वती जी के माल्यार्पण दीप एवं दीप प्रज्जवलन कर एवं सभी अतिथियों का स्वागत बैज पहनाकर किया गया । सर्वप्रथम सुश्री आकाँक्षा यादव जिला सेवायोजन अधिकारी ललितपुर द्वारा वृहद रोजगार मेले में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का सभी नियोजकों से परिचय कराया तथा मेले में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। वृहद रोजगार मेले में कुल 10 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें कुल 1275 अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार दिया गया। साक्षात्कार उपरान्त कुल 778 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। साक्षात्कार में चयनित कुछ बच्चों को मंत्री जी एवं जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में निदेशक सौरभ यादव एवं श्रीमती पूजा यादव, प्राचार्य डॉक्टर सूफिया एवं प्राचार्य डॉक्टर विनोद यादव, उपस्थित रही । अन्त में पहलवान गुरूदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेश कुमार झाँ द्वारा वृहद रोजगार मेले में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा साथ ही वृहद रोजगार मेले की सराहना करते हुए भविष्य में इसी तरह आयोजनों को कराने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय से अनुरोध किया गया । उक्त कार्यक्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा मेले के सफल आयोजन हेतु अपना योगदान दिया गया।