पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर“हर घर तिरंगा अभियान” के तहत पुलिस लाइन ललितपुर में तिरंगा रैली निकालकर दिया देश-प्रेम का संदेश।

पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर“हर घर तिरंगा अभियान” के तहत पुलिस लाइन ललितपुर में तिरंगा रैली निकालकर दिया देश-प्रेम का संदेश।

क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा“हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गयी व ‘हर घर तिरंगा’ लगाने की अपील की गयी।

निष्पक्ष जन अवलोकनl

अरविन्द कुमार पटेलl

ललितपुरl पुलिस अधीक्षक ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक द्वारा 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार दिनांक 13/08/2024 से 15/08/2024 तक चलाये जा रहे“हर घर तिरंगा” अभियान के क्रम में पुलिस लाइन ललितपुर परिसर में निवासरत पुलिस परिवारों को तिरंगा झण्डा वितरित किये गये तथा हर घर तिरंगा लगाने की अपील की गयी  तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ पुलिस लाइन ललितपुर से वर्णी चौराहा,तुवन मंदिर,सदर कांटा, कंपनी बाग,घण्टा घर,सावरकर चौक ,कलेक्ट्रेट चौराहा आदि स्थानों से होते हुये वापस पुलिस लाइन में समापन कर देश प्रेम का संदेश दिया गया। यात्रा के दौरान समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । इसी क्रंम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों द्वारा“हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली गयी।आमजन से राष्ट्र गौरव व राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ “हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की ।