फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे विभागीय टीम की ओर से टीवी संक्रमित मरीजो को पोषण किटो का वितरण किया गया गया।

फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे विभागीय टीम की ओर से टीवी संक्रमित मरीजो को पोषण  किटो का वितरण किया गया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर कसबे के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे स्वास्थ्य विभाग टीम की ओर से टीवी संक्रमितदर्जनो मरीजों को जिले के छय रोग अधिकारी के निर्देश पर अधीक्षक फतेहपुर ने पोषण किट का वितरण किया। फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को छय रोग अधिकारी के निर्देश पर अधीक्षक डॉक्टर अवनीश चौधरी द्वारा लोगों को टीवी से संक्रमित 24 लोगों को पोषण किट वितरण की गई।पोषण किट बेसन,मूंगफली,मक्का का सत्तू,बेसन आदि वितरण किया गया। डॉ अवनीश चौधरी द्वारा बताया गया टीवी से संक्रमित व्यक्ति अगर निरंतर उपचार करवाले तो वह बहुत जल्द ठीक हो सकता है। संक्रमित मरीजो से दूरी बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी आजकल के जमाने मे बल्कि उसे इलाज कराने के साथ साथ उसे अपने मुँह पर कपड़ा रख ढक कर हमेशा रखने को कहे क्यूंकि मुँह से निकलने वाला वायरस अन्य व्यक्तियों को भी संक्रमित कर सकता है। लिहाजा उनके द्वारा बताया गया। पोषण किट का वितरण करने का उद्देश्य छये रोग से पीड़ित मरीजो का पोषण एवं स्वास्थ्य प्रदान करना है। पोषण कीटों के वितरण के साथ-साथ छय रोगियों को स्वस्थ होने में पोषण के महत्व पर जोर दिया गया। पोषण किट्स नियंत्रण वितरण से मरीज के इलाज में तेजी के साथ-साथ छय रोगों के उन्मूलन मे बड़ी सहायता होगी। इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर निसार अहमद,सत्य प्रकाश,लोकेश कुमार पाठक,नरेंद्र वर्मा सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ रहा मौजूद।