केयान डिस्टिलिरिज ने बाल दिवस को बच्चों संघ उत्सव के रूप में मनाया
निष्पक्ष जनअवलोकन। संतकबीरनगर ।बाल दिवस के अवसर पर केयान द्वारा अंगीकृत विद्यालय कुवावल खुर्द में बच्चों में बटी मिठाई। एम डी विनय कुमार सिंह के निर्देश पर केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड गीडा के महाप्रबंधक एपी मिश्रा ने जहां विद्यालय परिवार में मिठाई बंटवाने और बाल दिवस को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया वहीं प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह को इस कार्य को बेहतरीन तरीके से सम्पन्न कराने हेतु विद्यालय भेज कर सामरोह को भव्य तरीके से पूरा करवाने की जिम्मेदारी सौंपी।गुरुवार को नौनिहालों के साथ बाल दिवस को भव्य तरीके से समारोह पूर्वक शुरू किया गया , प्रधानाचार्य के बीआरसी मीटिंग में होने के नाते उनके बाद की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती दीप्ति सिंह ने चाचा नेहरू के तस्वीर पर माला के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद करते हुए उनके जीवन चरित पर प्रकाश डाला। दीप्ति सिंह ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू भारत के न केवल तीन बार पीएम रहे बल्कि उनके अंदर बच्चों के लिए अतःकरण अपूर्व अनुराग का भाव था, पंडित आजीवन बाल विकास को लेकर जागरूक रहे, उनका मानना था कि हमारे देश के बच्चों को लेकर यदि बड़ी जागरूकता रहेगी तो हमारे मुल्क के लिए बड़ी संपदा हमारे बच्चों के नवनिर्माण में छुपी है, जिस देश ,घर , परिवार के नौनिहालों में विकास की अवधारणा को लेकर जागरूकता होती है वो राष्ट्र ,सबसे मजबूत ,खुशहाल और तरक्की के नए कीर्तिमान खड़ा करने का अवसर खड़ा करता है। इस अवसर पर बाल दिवस के अवसर केयान द्वारा अंगीकृत विद्यालय कुवावल खुर्द में बच्चों में बटी मिठाई। एम डी विनय कुमार सिंह के निर्देश पर केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड गीडा के महाप्रबंधक एपी मिश्रा ने जहां विद्यालय परिवार में मिठाई बंटवाने और बाल दिवस को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया वहीं प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह को इस कार्य को बेहतरीन तरीके से सम्पन्न कराने हेतु विद्यालय भेज कर सामरोह को भव्य तरीके से पूरा करवाने की जिम्मेदारी सौंपी। आज नौनिहालों के साथ बाल दिवस को भव्य तरीके से समारोह पूर्वक शुरू किया गया , प्रधानाचार्य जी के,, बीआरसी की मीटिंग में होने के नाते उनके बाद की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती दीप्ति सिंह ने चाचा नेहरू के तस्वीर पर माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि के साथ उन्हें याद करते हुए उनके जीवन चरित पर प्रकाश डाला। दीप्ति सिंह ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू भारत के न केवल तीन बार पीएम रहे बल्कि उनके अंदर बच्चों के लिए अतःकरण मेंअपूर्व अनुराग का भाव था, पंडित आजीवन बाल विकास को लेकर जागरूक रहे, उनका मानना था कि हमारे देश के बच्चों को लेकर यदि बड़ी जागरूकता रहेगी तो हमारे मुल्क के लिए व्यापक विकास की बड़ी संपदा हमारे बच्चों के भविष्य में छुपी है, जिस देश ,घर , परिवार के नौनिहालों में विकास की अवधारणा को लेकर जागरूकता होती है वो राष्ट्र ,सबसे मजबूत ,खुशहाल और तरक्की के नए कीर्तिमान खड़ा करने का अवसर खड़ा करता है। जिस घर परिवार और संस्था के अंदर नौनिहालों को लेकरसजगता,समर्पण,सेवा भाव आ जाता है वहीं नए इतिहास रचने के लिए बेटा,बेटी देश की धरोहर बन जातें हैं इस अवसर पर, सत्यब्रत सिंह ,दीप्ति सिंह, ज्योति ठाकुर, अन्जूलता,अनिल कुमार, ममता शर्मा, मन्जू यादव के साथ विद्यालय परिवार के बच्चे उपस्थित रहे। प्रबंधक प्रशासन आत्मा नंद सिंह ने सभी को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया।