शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक के दृष्टिगत मण्डल व जनपद के उच्च अधिकारियो ने की मंदिर व मेला स्थल का निरीक्षण 

मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरे कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार उच्च कोटि का रखने और कांवडियों के आने-जाने वाले मार्ग पर विशेष सर्तकता, निगरानी रखते हुए प्रभावी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक के दृष्टिगत मण्डल व जनपद के उच्च अधिकारियो ने की मंदिर व मेला स्थल का निरीक्षण 

विजय कुमार सैनी 

  संत कबीर नगर । मंडलायुक्त बस्ती मंडल, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर डा0 के0एस0 प्रताप कुमार व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर.के.भारद्वाज द्वारा जनपद में कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में जनपद स्थित शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक की तैयारियों, जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं / कांवरियों की सुरक्षा एवं मेला स्थल का निरीक्षण कर शांति/ क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत मंदिर मेला प्रबंधन/ समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण से वार्ता किया गया एवं उनकी सुरक्षा/ शांति/ क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । साथ ही मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरे कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार उच्च कोटि का रखने और कांवडियों के आने-जाने वाले मार्ग पर विशेष सर्तकता, निगरानी रखते हुए प्रभावी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । यदि किसी कांवड़ यात्री/श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाए व यातायात डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए गये ।