डीएम ने जनपद में मत्स्य विकास व लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए मत्स्य विभाग के साथ की बैठक
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार ने। ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जनपद में मत्स्य विकास व इससे बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं मछुआ समुदाय के लोगों के जीवन स्तर में आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक प्रगति लाने हेतु आज गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार में मत्स्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा मत्स्य विकास एवं मछुआ समुदाय के जीव स्तर में सुधार हेतु संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की एक-एक कर समीक्षा की, जिसमें ग्रामसभा के तालाबों का 10 वर्षीय पट्टा, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष चिकित्सा सहायता योजना, मछुआ आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मछुआ दुर्घटना बीमा आदि योजनाओं सहित नदियों में मत्स्य आखेट ठेका व पट्टा, जनपद में मत्स्य जलाशयों की प्रगति के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने रिक्त ग्रामसभाओं के तालाबों व जिन तालाबों के पट्टों की अवधि समाप्त हो रही है, उनकी नीलामी हेतु सूची बनायी जाए और अन्य तालाबों को भी चिन्हित कर आवंटन के लिए बढ़ाये जायें, इसके लिए उप जिलाधिकारी स्तर से कार्यवाही की जाए। मछुआ आवास योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि अभी तक पहली किस्त लाभार्थियों को प्राप्त हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप निदेशक मत्स्य को निर्देश दिये कि वह द्वितीय व तृतीय किस्त के लिए उनके स्तर से शासन को पत्राचार करायें। मत्स्य पालन योजनान्तर्गत किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में बताया गया कि बैंकों के स्तर पर क्रेडिट कार्ड बनावाने में लापरवाही बरती जा रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए एलडीएम को निर्देशित किया कि वह सभी बैंकों में समन्वय स्थापित कर प्राथमिकता पर किसान क्रेडिट कार्ड जारी करायें। जिलाधिकारी ने उप निदेशक मत्स्य को निर्देश दिये कि जनपद के बांधों व नदियों पर मत्स्य आखेट ठेकेदारों द्वारा जनपद से बाहर के लोगों से मछली पकड़वाने का कार्य प्रतिबंधित कराकर स्थानीय मछुआ समुदाय के लोगों से उक्त कार्य कराया जाए, ताकि स्थानीय बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने उप निदेशक मत्स्य को निर्देश दिये कि वह मछुआ समुदाय के स्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, इसके लिए फ्लैक्स व होर्डिंग आदि लगवायें, ताकि लोगों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुकता आये। बैठक के दौरान उप निदेशक मत्स्य ज्ञानेन्द्र सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, मत्स्य निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक अशो कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।