यातायात ललितपुर पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर चलाया गया जागरूकता अभियान

यातायात ललितपुर पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर चलाया गया जागरूकता अभियान

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। रविवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान वाहन चालकों परिचालकों को यातायात के नियमों यथा- वैध लाइसेंस, वैध फिटनेस, प्रदूषण, बीमा के वाहन चलाना, मादक पदार्थों का सेवन न करना, सड़क पर स्टंट न करना, सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग, हेलमेट लगाकर वाहन चलाना, ट्रिपलिंग न करना आदि के बारे में जागरूक किया गया और यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट, स्टीकर वितरित किए गये। साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत 77 वाहनों का एम.वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।