फतेहपुर तहसीलदार वैशाली अहलावत द्वारा नामित कालेजों मे चल रहे विशेष संक्षिप्त 26 बूथों का किया गया पुनरीक्षण

फतेहपुर तहसीलदार वैशाली अहलावत द्वारा नामित कालेजों मे चल रहे विशेष संक्षिप्त 26 बूथों का किया गया पुनरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी /फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर के सभी बूथों पर चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तहसीलदार ने 26 बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी बी एल ओ केंद्र पर मौजूद पाए गए। रविवार को मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य सभी बूथों पर किया जाना था। बूथों पर फार्म भरे जाने व कर्मचारियों की उपस्तिथि परखने के लिए तहसीलदार वैशाली अहलावत ने नेशनल इंटर कालेज,आजाद इंटर कालेज,सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज,कम्पोजिट विद्यालय फतेहपुर व राजकीय बालिका इंटर कालेज में बूथों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने फार्म 6,7 व 8 भराए जाने की प्रगति देखी। फार्म की कमी होने पर उन्होंने बी एल ओ को कड़े शब्दों मे निर्देश दिए की कोई भी 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाला महिला या पुरुष छुटने न पाए। तहसीलदार ने बताया विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत बूथों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके है।