पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा किया गया वृक्षारोपण

पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा किया गया वृक्षारोपण

निष्पक्ष जनअवलोकन (रामानन्द गुप्ता) बाराबंकी 

19 जुलाई से 26 जुलाई तक चलने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत संघ के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी बाराबंकी नितेश भोंडेले अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रामआसरे के साथ विकास भवन परिसर बाराबंकी मे वृहद वृक्षारोपण किया जिसमे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह, जिला मंत्री राजू धानुक, जिला कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, जिला कार्यकारणी अध्यक्ष अशोक कुमार,जी के साथ स्थाना पटल बाबू श्रीमती कुसमावती स्थापना स्थापना पटल बाबू महेंद्र,वाहन चालक संघ के जिला मंत्री बाराबंकी फूलचंद्र,कर्मचारी व अधिकारी गण राजीव कुमार, अर्जुन प्रसाद, तुषार बकमिकी, रतन बाल्मीकि, वीरेंद्र, एवं कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

Dpro ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान है वृक्ष मानव समाज मे कितना जरूरी है इसका एहसास हमलोगो को कोरोना काल मे पता चल गया है कि मनुष्य आक्सीजन के लिए तङप रहा था इसलिए आप सब मानव हित मे पेड़ लगाये और इसकी सुरक्षा व पालन पोषण अपने परिवार कि तरह करें संघ के जिला मंत्री राजू धानुक का कहना है कि वृक्ष है तो जन जीवन है वृक्ष है तो जल वायु मानसून आदि सभी सम्भव है वृक्ष नहीं तो कुछ भी नहीं होगा।