सामुदायिक शौचालय निर्माण में लगा भ्रष्टाचार का दीमक

सामुदायिक शौचालय निर्माण में लगा भ्रष्टाचार का दीमक

निष्पक्ष जन अवलोकन। सुनील कुमार सिंह। बाराबंकी। बंकी ब्लाक क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बंद पड़े हैं। इससे गांवों में खुले में शौच मुक्ति का सपना टूट रहा। जो शौचालय बंद हैं। उनमें से कुछ में मरम्मत की दरकार है तो कुछ में केयरटेकर की अनुपस्थिति मुख्य कारण है। खास बात यह कि इसको लेकर जिम्मेदारों ने ही मुंह फेर लिया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव भीटूहरा, व ,गादिया ग्राम में बनाया गया शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार द्वारा इसके निर्माण में अनियमितता बरती गई। हालांकि अभी तक यह शौचालय चालू भी नहीं हुआ था लेकिन भ्रष्टाचार ने इसकी दीवारों को हिला डाला, इससे दीवारों में दरार आ गई हैं। अब अधिकारी मामले की लीपापोती कराने में जुट गए हैं। सरकार ने गांवों में सामुदायिक शौचालय इसलिए बनवाए थे कि कोई भी ग्रामीण खुले में शौच न जाए। लेकिन कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सरकार की इस योजना को पलीता लगा रही है। विकास खंड बंकी,गांव भीटूहरा व गादिया ग्राम पंचायत पंचायत,में लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। आरोप है कि भ्रष्टाचार के चलते इसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। बता दें कि अभी तक यह शौचालय सही प्रकार से चालू भी नहीं हो सका था। लेकिन भ्रष्टाचार की नींव पर रखी इस शौचालय की दीवारे कुछ महीने बाद ही दरक गई हैं। जिससे यहां से गुजरने वाले लोग इस शौचालय को देखकर सरकार की योजनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं। नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि जब शौचालय का निर्माण हो रहा था उस समय किसी भी अधिकारी ने निर्माण सामग्री पर ध्यान नहीं दिया। जब इसकी दीवारों में दरारें आ गई हैं तो अधिकारी दरारों को छिपाने के लिए यहां पर मिट्टी डलवा रहे हैं।