विनय वर्मा ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ उपजिलाधिकारी पवन कुमार को ज्ञापन सौपा

विनय वर्मा ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ उपजिलाधिकारी पवन कुमार को ज्ञापन सौपा

निष्पक्ष जनअवलोकन

रामनगर बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थल व अल्पसंख्यक हिंदूओं के उत्पीड़न अत्याचार के विरुद्ध शनिवार को रामनगर विहिप कार्यालय से तहसील मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल के नाराज कार्यकर्ताओं ने बुढ़वल चौराहे पर इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन फूंका। भारत माता की जय,वंदे मातरम,जय श्री राम, इस्लामी जिहाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सैकड़ो कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां सिद्धेश्वरनाथ महादेव मठ के महंत इतवार गिरि महाराज,महंत अंकित भारती व विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद,विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश,जिला मंत्री राहुल कुमार, बजरंग दल जिला सहसंयोजक विनय वर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ उपजिलाधिकारी पवन कुमार को महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री राहुल कुमार ने कहा कि बजरंग दल दुर्गावाहिनी मातृशक्ति सहित तमाम हिंदू संगठनों में बांग्लादेश के घटनाक्रम को लेकर उग्र रोष व्याप्त है। बांग्लादेश के अल्पसख्यक हिंदुओं व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा,संरक्षण व संवर्धन की मांग की।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर आत्मघाती हमले कर निरंतर क्षति भी पहुंचाइ व जलाया जा रहा। बांग्लादेश में आराजकतत्व पूर्ण रूप से हाबी हो गए हैं और कानून व्यवस्था निष्प्रभावी हो चुकी है वहां के अतिवादी जिहादी तत्वों ने हिन्दू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया है। बांग्लादेश में पिछले कई दिनों को हिंदू अल्पसंख्यकों के घरों धार्मिक स्थलों व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पूरे बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं में भय, वीभत्स का कृत्य होने की सूचना है। कट्टरपंथियों के निशाने से मासूम छोटे बच्चे,अल्पसंख्यक हिंदू बहनें शमशान तक नहीं बचे हैं। ऐसी घटनाएं समूचे बांग्लादेश में समय समय पर होती रहती हैं। जिसके परिणाम स्वरूप बांग्लादेश में हिंदू जो विभाजन के समय 22 प्रतिशत था वह अब 8 प्रतिशत से भी कम बचा है और वो भी आज लगातार जिहादियों के उत्पीड़न का शिकार है। विरोध प्रदर्शन में जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सुमित्रा प्रसाद,प्रखंड अध्यक्ष विनय,प्रखंड उपाध्यक्ष रमाकांत,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा,प्रखंड मंत्री पुरुषोत्तम,पूर्व प्रखंड मंत्री रामबाबू विराट अंशु गोलू अवधराम मनोज सुनील उत्तम आलोक अमरदीप सहित सैंकड़ों बजरंग दल विहिप के कार्यकर्ता उपस्थित थे।