एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय श्वेताभ सिंह राजस्व टीम के साथ बाढ प्रभावित गांवों एवं बाढ चौकियों का निरीक्षण किया

एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय श्वेताभ सिंह राजस्व टीम के साथ बाढ प्रभावित गांवों एवं बाढ चौकियों का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत। सिरौलीगौसपुर। सरयू नदी का जल स्तर घटने लगा बाढ से प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने ली राहत की सांस उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने तेलवारी करोनी कहारन पुरवा पासिन टेपरा भौंरीकोल आदि गांवों का भ्रमण कर राजस्व कर्मियों को बाढ की स्थिति पर नजर रखकर कन्ट्रोल रूम को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह ने राजस्व कर्मियों के साथ एल्गिन चरसडी बांध मांझा रायपुर परसावल पारा बेहटा आदि गांवों में बाढ की स्थिति की निरीक्षण किया एंव ग्रामीणों से बात चीत किया। खंण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी, सचिव राजेश कुमार रावत ने ग्राम पंचायत सोंधवा में बाढ की स्थिति का जायजा लिया इस मौके पर ग्राम प्रधान रामसिंह यादव गुडडू वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।