किसानों में 10 सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन
निष्पक्ष जनअवलोकन (अजय रावत) बाराबंकी।सिरौलीगौसपुर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लाक अध्यश्र मुलायम सिंह यादव की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर को सम्बोधित 10सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र दिया।उपजिलाधिकारी आनन्द तिवारी को दिये गये ज्ञापन मांग पत्र में कहा गया है कि विजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण गांवों को 18 घन्टे विजली नहीं मिल रही हैं। जब कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप गांवो को 18घन्टे विजली आपूर्ति नहीं की जा रही है।छूटटा जानवरों से निजात दिलाने के लिए प्रतिदिन गौशालाओं की जांच करवाई जाय। ग्राम पंचायत मरौचा की असंक्रमणीय भूमि को संक्रमणीय भूमि करवाये जाने। शेषपुर टुटरु गांव में पुष्पा नामक महिला का दबंगों द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया है बंद रासते को खुलवाये जाने तहसील सिरौलीगौसपुर मुख्यालय के समीप बंद पडा उपसमभागीय कृर्षि विभाग के भवन कार्यालय को चालू करवाये जानें ,जल जीवन मिशन के तहत गांवों में खडन्जे इन्टर लाकिंग आदि खोदे गए हैं उन्हे तत्काल सही करवाये जाने सहित 10सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है।भा कि यू अराजनैतिक ने कहा है कि 10दिनो में सम्पूर्ण कार्यवाही नहीं की गयी तो पुनः आन्दोलन की चेतावनी दी गई है।इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद वर्मा राम अचल, रामफेर, रंजीत वर्मा,अनिल, सूरजलाल सतीश राजाराम,बेनी प्रसाद, जगजीवन, हंसराज,बेचन, मुरारी,विजय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।