सूने पड़े घर में चोरों ने किया हाथ साफ़, क्षेत्र में फैली सनसनी
निष्पक्ष जन अवलोकन
नितिन दीक्षित
इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंवरा में चोरो ने एक सूने पड़े घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया, चोर अपने साथ लगभग डेढ़ लाख रूपए तक का कीमती सामान चुराकर ले गए है । गृह स्वामी जब बुधवार की सुबह अपने घर पर पहुंचा तब उसे चोरी की घटना की जानकारी हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुंवरा निवासी प्रमोद कुमार दुबे पुत्र विजय बहादुर दुबे जो कि कानपुर में अपनी पुत्र बधू के साथ रहते है बुधवार की सुबह ही वह अपनी पत्नी अनुराधा दुबे के साथ अपने घर भरथना आये थे । जब उन्होंने मुख्य दरवाजे का ताला खोलकर घर के अंदर जाना चाहा तो उन्हें ज्ञात हुआ कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बन्द है, उन्होंने काफी अथक प्रयास के बाद घर का दरबाजा खोल पाया जिसके बाद उन्हें घर का सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया, साथ ही एक लोहे की रोड उन्हें घर के आँगन में मिली है, जब उन्होंने घर में रखी अलमारियों को देखा तो पाया कि घर में अलमारी भी टूटी हुई है जिसका सामान बिखरा पड़ा है । जिसके बाद गृह स्वामी के द्वारा उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।
घटना की जानकारी देते हुए गृह स्वामिनी अनुराधा दुबे पत्नी प्रमोद दुबे ने बताया कि वह लगभग 2 माह पूर्व अपने बेटे अंकुर दुबे व बहु रंजना के पास कानपुर गई थी तथा उनके पति प्रमोद भी बीते 6 दिन पूर्व भरथना से कानपुर पहुंचे थे, उनका बेटा अंकुर फ़ौज में नौकरी करता है तथा उनकी बहु भी उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है।अपनी बहु की देखभाल के लिए दोनों गृहस्वामी अधिकतर कानपुर में ही रहते है जो कि बीते बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे ग्राम कुंवरा स्थित अपने घर पहुंचे थे जिसके बाद उन्हें उक्त घटना की जानकारी हुई ।
गृह स्वामिनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि चोर अपने साथ घर में रखी एक चैन, एक जोड़ी झुमके, पीतल व स्टील के बर्तन तथा एक एलईडी टीवी समेत घर में रखे छः हजार रूपए नगद भी चोर अपने साथ चुरा कर ले गए है, पीड़ित ने उक्त घटना की जानकरी भरथना पुलिस को दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुटी है