प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से परेशानियों की मार झेल रही जनता, रेल मंत्री से लगा रही आस

प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से परेशानियों की मार झेल रही जनता, रेल मंत्री से लगा रही आस

इटावा/भरथना l रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से बंद हुयी ट्रेनों का भरथना स्टेशन पर ठहराव पुनः बहाल कराने के लिए स्टेशन अधीक्षक को पुनः ज्ञापन सौपा गया. जिसमे बताया गया कि भरथना नगर की जनता कोरोना काल के तीन वर्ष बाद से लगातार आस लगाये बैठी है कि भरथना रेलवे स्टेशन पर बंद हुयी ट्रेनों का ठहराव पुनः बहाल होगा. भरथना नगर में कोरोना काल से पूर्व रेलवे स्टेशन पर मुरी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस जैसी तमाम एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हुआ करता था . किन्तु देश में फैली वैश्विक महामारी के चलते ट्रेनों का ठहराव भरथना रेलवे स्टेशन से समाप्त हो गया. जिसके बाद से नगर के जिम्मेदार नागरिक व समाजसेवी 3 वर्षों से निरन्तर प्रयासरत है. लगातार स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपे जा रहे है जिनके द्वारा रेल मंत्री से निवेदन किया जा रहा है कि भरथना रेलवे स्टेशन पर प्रमुख एक्सप्रेसों का ठहराव पुनः बहाल किया जाये. कस्वे के रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव ना होने के कारन नगर की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैl.

इसी क्रम में रेलमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भरथना रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया जिसके द्वारा रेल मंत्री से ट्रेनों के पुनः ठहराव की मांग के साथ साथ कोच इंडिकेटर, कंप्यूटरीकृत एनोउंसमेन्ट सिस्टम, प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर इटावा की साइड पश्चिम की ओर वर्षाशालिका का निर्माण, प्लेटफार्म संख्या 3/4 का विस्तार व निर्माण, FOB पर टीनशेड का निर्माण, सीढ़ियां सही न होना और FOB पर प्रकाश व्यवस्था न होना, GRP चौकी का भवन आवास जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है, RPF एवं GRP के लिए नई चौकी का निर्माण हो, 6- रविवार को रिजर्वेशन काउंटर प्रातः 8 बजे से दोपहर 14 बजे तक खोला जाये, बुकिंग एवं वेटिंग हॉल का निर्माण की मांग की गयी हैl. 

साथ ही रेलवे स्टेशन से प्लेटफार्म संख्या तीन चार से दक्षिण की तरफ पश्चिम सिग्नल से लेकर पूर्व की ओर रेलवे फाटक तक लगभग 600 मीटर लंबी तथा 40 मीटर चौड़ी खाली जगह पर रेलवे द्वारा अतिरिक्त पटरी बिछाकर जगह का सदुपयोग करने का सुझाव भी ज्ञापन की के माध्यम से दिया गया हैl