मंचलो के इस छेड़ छाड़ की घटना के चलते घर वालो के साथ भी नहीं सुरक्षित है स्कूल कोचिंग जाने मे बालिकाए हिचकिचाहट महसूस कर रही है

मंचलो के इस छेड़ छाड़ की घटना के चलते घर वालो के साथ भी नहीं सुरक्षित है स्कूल कोचिंग जाने मे बालिकाए हिचकिचाहट महसूस कर रही है

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। सीएम योगी के राज मे भी अपने आप को परिवार के साथ में भी असुरक्षित महसूस कर रही हैं बालिकाएं। मामला बाराबंकी के कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत घर लौट रही शनिवार की शाम को छात्रा वा उसकी दोस्त को मनचलो ने बीच सड़क पर जबरन रोक लिया बाइक सवार तीन मनचलों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे पीछे से आ रहे हैं छात्रा के पिता ने जब इसका खुलकर विरोध किया तो मंचले दबंगों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। छात्रा और उसके पिता ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग व जा रहे राहगीर घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए। भीड़ और राहगीर को इकट्ठा देख मनचलो अपने बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। वही पिता की तहरीर पर अज्ञातों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दो बालिकाएं नगर के एक इंटर कॉलेज में और एक हाई स्कूल और इंटर में पढ़ती हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी में एक्स्ट्रा क्लासेस कर वह अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी। तभी देर रात रेलवे क्रॉसिंग के पास बाबा कुटी रोड भट्टे के के पास घात लगाए बैठे मनचलो ने जबरन गाड़ी को रोक लिया। मनचलो ने हाथ देकर जबरन रोका था बाइक। पीड़ीत के पिता ने तहरीर में आरोप लगाते हुए ये बताया है कि मनचलो ने हाथ देकर उन्हें रुकने का इशारा किया बाइक रुकते ही मंचलो युवकों ने छात्राओं के साथ हाथ पकड़ छेड़खानी करने लगे और छेड़खानी विरोध करने पर गंदी-गंदी गालियां देने और मारपीट करने लगे इस बीच लोगों की भारी भीड़ एकत्र होने लगी कुछ राहगीर और चोट खाए पिता ने मंचलो युवको को पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे घटना की सूचना पिता ने तुरंत डायल 112 को दी सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने बाइक को थाने में किया जमा। इस संबंध मे कस्बा फतेहपुर चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र ने बताया कि अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।