अस्पताल के बाहर मारपीट कर भय व्यापत करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार
इटावा : जनपद में बीते गुरूवार को एक हॉस्पिटल में अपनी माँ के साथ रिश्तेदार को देखने आये एक युवक के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर दी गयी थी जिसके बाद युवक के अस्पताल में जाने के बाद उसकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
बीते गुरुवार को अनुज पुत्र कप्तान सिंह द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी पर सूचना दी गयी कि जब वह अपनी माँ के साथ अपने रिस्तेदार को देखने एक अस्पताल में आये थे इसी दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा उन्हें गाली-गलौज, मारपीट की गयी और जब वह हॉस्पीटल के अन्दर घुस गये तो उन व्यक्तियों के द्वारा उनकी नेक्सन कार को क्षतिग्रस्त कर दिया
सूचना पर तत्काल थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 320/2024 धारा 191(2)/304(2)/115(2)/352/125/324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में बीते 14 व 15 नवम्बर की रात्रि को थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर अस्पताल के बाहर मारपीट कर कार को क्षतिग्रस्त करने के मामले से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गए चारों अभियुक्त दीपक यादव उर्फ दूधिया पुत्र शिव नारायण निवासी प्रकाश नगर महेरा चुंगी , शिवम पाल उर्फ शीलू पुत्र सुघर सिंह पाल निवासी मेहरा चुंगी प्रकाश नगर इटावा, हिमांशू शर्मा उर्फ आयूष उर्फ छूआरी पुत्र उमेश कुमार शर्मा निवासी नगला खादर थाना इकदिल, केशव तिवारी पुत्र प्रमोद कुमार तिवारी निवासी तकिया आजादगंज थाना कोतवाली जनपद इटावा निवासी है. जिनमे से दीपक यादव उर्फ दूधिया के विरुद्ध जनपद इटावा के विभिन्न थानों में पूर्व में भी विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत है.