चीनी मिल के शुरूआती दौर में ही जाम में फंसा हरगांव का मुख्य चौराहा
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। चीनी मिल के शुरूआती दौर में ही जाम में फंसा हरगांव का मुख्य चौराहा हरगांव (सीतापुर) हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा हरगांव की चीनी मिल के पेराई सत्र प्रारंभ होते ही हरगांव का स्पीकर मुख्य चौराहा चीनी मिल की ओवर लोड व ओवर हेड की ट्रक ट्रालियों के जाम के झाम अक्सर फंसा रहता है जिसमें हर गांव पुलिस को जाम छुड़ाने में नाकों चने चबाने पड़े प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा हर गांव की अवध शुगर एण्ड एलर्जिक प्रा.लि. सत्र 2024-25 हेतु अपना पेराई कार्य प्रारंभ कर चुकी है आर टी ओ विभाग की लचर कार्यशैली के चलते चीनी को गन्ना क्रयकेंद्रों से आने वाली ओवर लोड एवं ओवर हेड ट्रकें व ट्राला हरगांव कस्बे के मुख्य चौराहे पर जाम लगा देते हैं ऊपर से आर टी ओ विभाग की तरफ से ई रिक्शा संचालन एक कोई नियमावली ना जारी करने से ई रिक्शा चालकों के बेतरतीब संचालन से जाम की स्थिति सर उत्पन्न होती रहती है शुक्रवार पारंपरिक होने वाला पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा मेले की पूर्व संध्या की शाम को ई रिक्शा और व ओवर लोड व ओवर हेड के आ जाने व ई-रिक्शा का मुख्य चौराहे से चारों मार्ग पर बेतरतीब खड़े होने से भयंकर जाम लग जाती है जिसे छुड़ाने में हरगांव पुलिस को नाकों चने चबाने पड़े कब्जा कर कहीं जाम से चौराहा मुक्त हो सकता है