यूपी के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री जी ने कुछ नया करने की ठाना है।।

यूपी के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री जी ने कुछ नया करने की ठाना है।।

1.

यूपी के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री जी ने कुछ नया करने की ठाना है।

महमूदाबाद, सीतापुर।

यूपी के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के 05 कालीदास मार्ग लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर उनसे राजनीतिक एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया, श्री डाक्टर रिजवी साहब ने जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के सेमरी चौराहे के पास बंद पड़ी कताई मिल को फिर से शुरू करने या इसकी जगह पर मेगा फूड पार्क बनाने की मांग किया है, श्री डाक्टर अम्मार रिजवी साहब ने जानकारी देते हुए बताया कि ''1980 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीपी सिंह से मुलाकात करने के पश्चात अपने जन्म स्थली के चहुंमुखी विकास को लेकर मेरे द्वारा कताई मिल स्थापित करवाने के लिए काफी प्रयास किया गया था, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री जी ने मेरी बात को अपने संज्ञान में लेते हुए कताई मिल की स्थापना कराई थी। लगभग 20 साल तक इसका कार्य संतोष जनक रहा। इसके लग जाने से आस-पास के लोगों को काफी रोजगार मिला, इस मिल से बेरोजगारी भी दूर होने लगी थी। साथ ही क्षेत्र का विकास भी बहुत तेजी से होने लगा था, मगर पिछले लगभग 20 सालों से यह मिल बंद पड़ी है। मिल के बन्द हो जाने से काफी लोग बेरोजगार हो गए। आस-पास के रहने वालों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रिजवी जी ने अपने गृह जनपद सीतापुर में सुप्रसिद्ध नैमिषारण्य,मां संकटा देवी धाम जैसे तीर्थ स्थल का विकास करके पर्यटक तीर्थ स्थल में शामिल किया जाये। और मेरे निर्वाचन क्षेत्र महमूदाबाद के विकास के लिए विस्तार पूर्वक बात किया, जिसको माननीय मुख्यमंत्री बहुत गंभीरता पूर्वक सुनते हुए सभी योजनाओं पर शीघ्र अमल में लाने का आश्वासन भी दिया है।