जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास समिति की बैठक सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन मनोज अग्रहरि मीरजापुर। शुक्रवारजिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास समिति की मीरजापुर की बैठक आहूत की गयी। बैठक में शाषी परिषद् के सदस्य मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, मा0 विधायक चुनार श्री अनुराग सिंह के प्रतिनिधि श्री अशोक कुमार सिंह, मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रासायनिक उर्वरक भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि श्री अवध नरेश सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय वन अधिकारी, मीरजापुर, श्री राम नरेश, सहायक विकास अधिकारी (पं0), अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, मीरजापुर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, खान अधिकारी, मीरजापुर, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग-2 के प्रतिनिधि एवं खनिज पट्टाधारक सदस्य श्री राजकुमार सिंह की उपस्थिति रहें। बैठक में उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता तथा प्रशासनिक मद के कुल 57 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें उच्च प्राथमिकता, अन्य प्राथमिकता तथा प्रशासनिक मद के प्रस्तावों पर विचारोपरान्त स्वीकृति प्रदान की गयी।