मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। समाजवादी पार्टी 227 विधानसभा अध्यक्ष महरौनी,निर्भान सिंह ने उपजिलाधिकारी मड़ावरा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि उर्द सोयाबीन मूगफली के अतिवृष्टि से फसले भारी बारिश के कारण नष्ट हुये क्षेत्र के समस्त किसानों को बड़ा दुख हो रहा है कि हम सभी क्षेत्र के किसानों की खड़ी एवं कटी हुई फराले अधिक अतिवृष्टि होने के कारण खेतों में जल भराव हो जाने के कारण खडी एवं कटी हुई नष्ट हो गई। महोदय हम सभी किसान आपके द्वारा शासन से मांग करते है कि पुनः सर्वे कराकर किसानों की जी फसले नष्ट हुई है जिसकी राहत राशि किसानो को शासन से दिलाये जाने की अपील करते कहा। एवं बैंकों में जिन किसानों के कृषि कार्ड बने हुये है उन सभी में बीमा कम्पनी द्वारा बीमा प्रीमियम के माध्यम से बीमा धनराशि काट लिया जाता है और किसान का नुकसान होने पर तरह तरह के नियम निकाले जाते है लेकिन कृषक को बीमा धन का लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए महोदय जी से अनुरोध है कि आपके द्वारा शासन को लिखकर किसान कार्ड के लोन में फसल नुकसान की बीमा राशि दिलवायें जाने की मांग करते है। निर्भान सिंह ने कहा आपके माध्यम से हम सभी किसान बैंकों की बीमा राशि एवं (लॉन फण्ड) काटने वाली कम्पनी आपके पत्र के माध्यम से क्षेत्र की फसलों के नुकसान का आंकलन करवाये जाने की मांग करते हुये बीमा कम्पनी से नुकसान दिलवाये जाने की कृपा करें। इसी दौरान प्रार्थना पत्र में विधानसभा अध्यक्ष निर्भन सिंह पूर्व प्रधान रखवार डॉ रामपाल सिंह निरंजन बहादुरपुर दीवान हिमांशु राजा सैदपुर प्रकाश नारायण पाल साहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता व किसानों के रहे हस्ताक्षर