अनाधिकृत संगठनों व्यक्तियों के बहकावे से बचें : जिला प्रोबेशन अधिकारी

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हेतु स्वयं या कॉमन सर्विस सेंटर से ऑनलाइन आवेदन करें

अनाधिकृत संगठनों व्यक्तियों के बहकावे से बचें : जिला प्रोबेशन अधिकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि कतिपय माध्यमों से सूचना प्राप्त हो रही है कि जनपद में कुछ अनाधिकृत संगठनों द्वारा विभिन्न स्थलों पर कैंप लगाकर "मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना" के फार्म भरवाए जा रहे हैं और सुविधा शुल्क वसूल रहे हैं, जिसके संबंध में अवगत कराना है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एक निशुल्क योजना है, जिसका ऑनलाइन आवेदन किसी भी साइबर कैफे, कॉमन सर्विस सेंटर या अपने स्वयं के स्मार्टफोन से विभागीय वेबसाइटhttps://mksy.up.gov.in पर किया जा सकता हे। उन्होंने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत बेटियों के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन/2 वर्ष या उससे अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स तक छह चरणों में (बेटी के जन्म पर 5 000, एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर 2000, कक्षा एक में प्रवेश पर 3000, कक्षा 6 में प्रवेश पर 3000, कक्षा 9 में प्रवेश पर 5000 एवं ग्रेजुएशन/2 वर्ष या उससे अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 7000) कुल ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना में उत्तर प्रदेश के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹3 लाख से कम हो और केवल दो बच्चे हो, पात्र होंगे। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि किसी भी संगठन या व्यक्ति के बहकावे में ना आकर अधिकृत साइबर कैफे/कॉमन सर्विस सेंटर या अपने स्वयं के स्मार्ट फोन से विभागीय वेबसाइट https://mksy.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें, यदि कोई समस्या आती है तो किसी भी कार्यदिवस में जिला प्रोबेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।