महिला अपराधों में त्वरित व कठोर कार्यवाही करें : राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश रामकेश निषाद ने ललितपुर भ्रमण कार्यक्रम के तहत

महिला अपराधों में त्वरित व कठोर कार्यवाही करें :  राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

जनपद की सड़कों को त्वरित गति से गड्ढामुक्त कराने के निर्देश 

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग, उत्तर प्रदेश रामकेश निषाद ने ललितपुर भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की तथा सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत आच्छादन एवं निर्माण परियोजनाओं को त्वरित गति से पूर्ण कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।  राज्यमंत्री ने सीएम डेसबोर्ड की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि विभागीय योजनाओं का शत-प्रतिशत आच्छादन ही सरकारी की प्राथमिकता है, इसके लिए सभी सम्बंधित विभाग क्षेत्रीय स्तर पर लाभार्थियों को चिन्हांकन कर उन्हें लाभान्वित करें, इसके साथ ही विभागों में प्राप्त होने वाली जनशिकायतों का गंभीरतापूर्वक निस्तारण करायें, इसके लिए शिकायतकर्ता की संतुष्टि को ही निस्तारण का पैमाना माना जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद की सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढामुक्त कराया जाए, ताकि जनपदवासियों को सुगम यातायात मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद में सड़कों के निर्माण में बजाज पावर प्लांट की राख लगाये जाने की शिकायतें प्राप्त हुई है, इसकी जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए। साथ ही निर्माण कार्यों में मानक के अनुरुप गुणवत्तापूर्ण सामग्री का ही उपयोग किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के कायम रहें, महिला अपराधों में त्वरित एवं कठोर कार्यवाही की जाए। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सम्बंधी काफी शिकायतें प्राप्त हो रही है, कई स्थानों पर लम्बे समय आपूर्ति खराब होने की शिकायतें हैं। इससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली का पता चलता है।