हत्या के प्रयत्न के अभियोग में वांछित 25,000 रूपये के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

ललितपुर उत्तर प्रदेश

हत्या के प्रयत्न के अभियोग में वांछित 25,000 रूपये के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अरविंद कुमार पटेल।

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक ललितपुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जखौरा पुलिस द्वारा  वांछित 25000 रूपये के इनामिया अभियुक्त पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी ग्राम लालौन थाना जखौरा जिला ललितपुर उम्र करीब 34 वर्ष को पानी की टंकी वहद ग्राम लालोन से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद एयरगन बरामद की गयी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। घटना का संक्षिप्त विवरण- वादिया मुकदमा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अभियुक्तगण 1. पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह आदि निवासीगण ग्राम लालौन थाना जखौरा जनपद ललितपुर द्वारा वादिया के साथ गाली-गलौज करना ,गाली देने से मना करने पर विपक्षीगण द्वारा जान से मारने की नियत से वादिया व वादिया के परिवार के लोगो पर बन्दूक से फायर करना, जिससे परिजनो के घायल हो जाना व जान से मारने की धमकी देकर भाग जाने के सम्बन्ध मे दिया गया था। सूचना के आधार पर तत्काल थाना जखौरा जनपद ललितपुर मे सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया था। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित की गयी थी । गठित टीमो द्वारा अभियुक्तगण विजय सिंह 2.संतोष सिंह 3. बलराम को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है । पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा अभियुक्त पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी ग्राम लालौन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था ।