जनपदीय पुलिस द्वारा अभियान के दौरान कुल 37 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।

होटल ढ़ाबा रेस्टोरेंट बस स्टैण्ड रेलवे स्टेशन पेट्रोंल पंप सर्राफा मार्केट आदि भीड-भाड़ वाले स्थानों पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।

जनपदीय पुलिस द्वारा अभियान के दौरान कुल 37 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।

निष्पक्ष जन अवलोकन।

 अरविन्द कुमार पटेल।

 ललितपुर। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर के निर्देंशानुसार में जनपद में ऑपरेशन नाइट डोमेनेशन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा जनपद में  मय पुलिस फोर्स के जनपद में ऑपरेशन नाइट डोमेनेशन के दृष्टिगत रात्रि में  पर सदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं वाहनों की चेंकिग की गयी एवं होटल ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे रजिस्टरों को चेक किया गया तथा होटल ढ़ाबा संचालकों से वार्ता कर समस्यायें सुनी गयी एवं अपराध नियन्त्रण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देंश दिए गये। पुलिस अधीक्षक  के निर्देंशन में क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में  जनपद में ऑपरेशन नाइट डोमेनेशन के दृष्टिगत कुल 35 टीमे गठित की गयी थी । गठित टीमों  को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्रों में, होटल होटल ढ़ाबा रेस्टोरेंट वारटियों कॉलोनी एकांत स्थान रेलवे स्टेशन बस स्टेशन तथा सदिग्ध व्यक्ति वाहनों एटीएम स्थान आदि की चेकिंग हेतु निर्देंशित किया गया था।  पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा अभियान के दौरान दूरस्थ घरों, निर्जन स्थानों व जनपदीय बार्डरो पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों, बाबरिया गिरोह, घुमक्कडों, ट्राइब्स पारसी  आदि को भी चैक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।   इसी क्रंम मे गठित टीमो द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर जनपद में कुल रेलवे स्टेशन की संख्या  -07 बस स्टैण्ड की संख्या -17 होटल की संख्या -23 सराय/गेस्ट हाउस की संख्या -25 ढाबों की संख्या – 47 अन्य स्थानों की संख्या -85, को चेक किया गया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं/वाहनो की सघन चेकिंग कर आवश्यक दिशा- निर्देंश दिये गये तथा चैकिंग अभियान के दौरान कुल 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।