अन्तर्राज्यीय स्तर पर मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से दस मोबाइल दो टेबलेट अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रूपय हुये बरामद

अन्तर्राज्यीय स्तर पर मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। प्रकाश द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना-पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोर द्वारा प्रकाश की दुकान का ताला तोडकर 35 हजार रुपये व 15 मोबाइल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे पुलिस को सूचना दी थी। प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर 825/2024 धारा- 305/331 बी.एन.एस पंजीकृत करते हुए। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललितपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा शुक्रवार को थाना कोतवाली पर पंजीकृत 825/24 धारा 305,331,317 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया बी एन एस के अभियोग में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तों ओम विश्वकर्मा पुत्र मनोज विश्वकर्मा निवासी तालदरबाजा थाना टीकमगढ मध्य प्रदेश व दो नफर अपचारी को मुखबिर की सूचना पर मण्डी गेट के पास हाईवे के किनारे पुलिया के पास ललितपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीमें जिसमें स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, थाना कोतवाली पुलिस को लगाया गया था जिसमें सैकड़ों से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गयी । धरातलीय सूचना, जनपदीय कन्ट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरो की मदद से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा पूंछताछ में बताया गया कि हम लोगों का संगठित गिरोह है, हम लोग अलग अलग राज्यों में चोरी की घटनायें कारित करते हैं । हम लोग घूम-घूमकर रैकी करते हैं और मौका पाकर दुकानो, घरों में चोरी कर लेते हैं । फिर उस चोरी के सामानो को बेचकर मुनाफा कमाते हैं और आपस में बांट लेते हैं । हम लोगो ने 10 सितंबर की रात में स्टेशन रोड पर बनी मोबाइल की दुकान में ताला तोडकर चोरी की थी। जो मोबाइल व टेबलेट आप लोगो ने हमसे बरामद किये हैं हम लोग इनको बेचने ले जा रहे थे कि आपने पकड लिया गिरफ्तारी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र मिश्रा थाना कोतवाली मय टीम.उ नि अतुल तिवारी प्रभारी स्वाट मय टीम उ,नि, आलोक सिंह प्रभारी सर्वेलांस मय टीम रहे।