क्या 2025 तक मिल पाएगी टीबी से मुक्ति:

Lalitpur

क्या 2025 तक मिल पाएगी टीबी से मुक्ति:

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० इम्तियाज अहमद ने बताया कि इस अभियान का उद्देष्य अधिक से अधिक टीबी मरीजों तक पहुंचना है तथा उन्हें उपचार से जोडकर समाज की मुख्य धारा में लाना है।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। 

 ललितपुर। सोमवार से मंगलवार तक पोलियो की तर्ज पर चलाया जायेगा। आभियान जिसके अंतर्गत जनपद ललितपुर की बीस प्रतिशत लक्षित आबादी में अनाथालय, वृद्धाश्रम, बाल संरक्षण गृह, नवोदय विद्यालय, जिला कारागार, मदरसों तथा जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की मलिन बस्तियों, घनी आबादी, एवं हाई रिस्क क्षेत्र में टीबी के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग एवं जाचं की जायेगी। प्रधानमंत्री भारत सरकार के वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान के क्रम में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय टीबी रोगी खोज घर-घर अभियान कैम्पेन पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार से मगलबार टीबी के नये मरीज मिलने पर उनका 24 घंटे में उपचार प्रारंभ कर उन्हें डीबीटी से आच्छादित कर पांच सौ प्रतिमाह की सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी यह पाच सौ रूपये पोषण युक्त भोजन के लिये दिया जायेगा। इस तरह के मरीज की छे माह तक दवा चलेगी और मरीज को छे माह तक पांच सौ प्रतिमाह की सहायता प्रदान की जायेगी। इस अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर आमजन को टी बी के लक्षणों जैसे दो हफ्तों से ज्यादा खांसी, खांसते समय बलगम के साथ खून का आना, सीने में दर्द की षिकायत, 15 दिनों से लगातार बुखार आना, लगातार वजन कम होने की शिकायत ऐसे लोगों की तत्काल बलगम की जांच कराई जायेगी। जनपद की बीस प्रतिशत आबादी को कवर करने हेतु एक सौ सातरहे टीमे लगाई जायेगी जिनका पर्यवेक्षण 23 सुपरवाइजर, जिला क्षयरोग अधिकारी, समस्त ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा ईकाई के चिकित्साधिकारियों एवं नोडल चिकित्साधिकारी ब्लॉक के द्वारा किया जायेगा एवं प्रतिदिन राज्य स्तर पर रिपोर्ट का प्रेषण किया जाना है।