गांव के मेंन रास्ते पर भार गंदा पानी गांव में फैल रहा संक्रमण इंटरलॉकिंग कराई गई मानक विहीन

गांव के मेंन रास्ते पर भार गंदा पानी गांव में फैल रहा संक्रमण इंटरलॉकिंग कराई गई मानक विहीन

गांव के मेंन रास्ते पर भार गंदा पानी गांव में फैल रहा संक्रमण इंटरलॉकिंग कराई गई मानक विहीन

निष्पक्ष जन अवलोकन

सतीश कुमार सिंह

सकरन सीतापुर विकास खंड सकरन सांडा आपको बताते चले आज हमारी टीम विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत अरुवा भंगहा के मजरा अहिरन पुरवा में पहुंचती है तो मनरेगा के अंतर्गत प्रधान प्रतिनिधि राजू गुप्ता द्वारा मानक विहीन इंटरलॉकिंग का निर्माण किया गया है जिसमे बजरी नही डाली गई है और जो नालियों का निर्माण किया गया है उसमें पीला ईंट और केवल बालू इस्तेमाल किया गया है पूरे गांव में गंदा जलभराव से कीड़े बजबजा रहे हैं न तो दवा का छिड़काव किया गया है रास्तों पर गंदे पानी की बह रही नदियां निकलना दूभर है जिससे पूरे गांव में बीमारियां फैली हुई हैं विकास खंड सकरन में बैठे अगर किसी अधिकारी को फोन किया जाता है तो फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते हैं क्या सभी अधिकारियों का अंदर अंदर चल रहा है खेल क्या सभी ग्राम पंचायतों में इसी तरह होता रहेगा भ्रष्टाचार क्या यही है रामराज । इन्ही अधिकारियों के कारनामों से सरकार की छवि हो रही धूमिल क्या जिम्मेदार 2024 की भांति 2027 के चुनाव कों खराब करने की की जा रही कोशिश या माजरा है कुछ और क्या जिम्मेदार इस पर लेंगे संज्ञान यह आने वाले भविष्य के गर्भ में है विकासखंड सकरन जिला सीतापुर में 19 ब्लॉकों में बनी नंबर वन भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा हर तरफ फिर भी जिम्मेदार बने अनजान