रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक ने मिलकर लिखी भ्रष्टाचार की कहानी

रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक ने मिलकर लिखी भ्रष्टाचार की कहानी

रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक ने मिलकर लिखी भ्रष्टाचार की कहानी

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

दाउदापुर में प्रधान सचिव की मनमानी लिख दी भ्रष्टाचार कहानी

 सकरन सीतापुर अनिकेत के बाडा तक पीला ईटा से लगाया गया खंडजा आपको बताते चले की विकासखंड संकरनकी ग्राम सभा दाऊदापुर में भारी पैमाने पर नल रिबोर ह्यूमन पाइप अमृत वाटिका अमृत सरोवर चक मार्ग आदि मनरेगा के कार्यों में जमकर सचिव प्रधान व रोजगार सेवक तकनीकी सहायक की मिली भगत से भ्रष्टाचार जमकर हुआ चारों तरफ भ्रष्टाचार से हाहाकार मचा हुआ है लेकिन जिम्मेदार सचिव अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए प्रधान रोजगार सेवक का भ्रष्टाचार करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं इस तरह आए दिन ग्राम दाउदपुर में भ्रष्टाचार की खबरें प्रकाशित होती रहती है सूत्रों द्वारा पता चला कि सचिव व प्रधान की मिली भगत व भारी कमीशन बाजी के चलते इस तरह भ्रष्टाचार जमकर किया जा रहा है चक मार्ग पर फर्जी लेवर दिखाकर भुगतान कराया जा रहा है वह खड़ंजे में पीली ईट लगाकर मनकहीन घटिया निर्माण सामग्री से निर्माण कराया जा रहा है कहीं भी मानकों का पालन न करके सीधे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे जिम्मेदार ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान न लेकर अब तक नहीं की कार्यवाही क्या दोषियों पर सीडीओ सीतापुर व जिलाधिकारी महोदय जांच कराकर कराएंगे कार्यवाही यह आने वाला समय बताएगा लेकिन साहब जवाब दे ही आपकी बनती है जवाब तो देना ही पड़ेगा आम जनमानस पूछ रहा है